रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुराने स्थित गुप्तवार्ता बिल्डिंग में पदस्थ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पदस्थ सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच होगी और गोपनीय शाखा होने की वजह से लिमिटेड स्टाफ ही काम करेंगे।
बता दें कि आज राजधानी रायपुर में कुल 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर में मिले कोरोना मरीजों में 5 लोग विदेश से रायपुर लौटे हैं और दो लोग दूसरे राज्य से आए हैं। संक्रमितों में ट्रैफिक पुलिस, पुलिसकर्मी, 3 स्वास्थ्यकर्मी और 2 गर्भवती महिला भी शामिल हैं।