भोपाल। पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बीजेपी संगठन द्वारा दिए नोटिस के जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ के संबंध में दिए बयान पर माफी मांग ली है। सुरेंद्र नाथ सिंह ने जबाब में लिखा है अब ऐसे बयान की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर चलाई गोली, प्रेमिका के 7 वर्षीय बच्चे को लगी गोली
बता दे कि एमपी नगर से गुमठियां हटाए जाने के मामले में सुरेंद्रनाथ सिंह विधानसभा के घेराव के दौरान बयान दिया था कि ‘हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो खून बहेगा सड़कों पर’ और यह खून मुख्यमंत्री कमलनाथ का होगा। इस दौरान विधानसभा के बाहर ही काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
ये भी पढ़ें: कौन होगा मासूम की मौत का जिम्मेदार? शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 3 साल के बच्चे
इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी और पार्टी ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया था। लिहाजा बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने इसका जवाब बीजेपी संगठन को भेज दिया है। हमेशा अपनी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाले सुरेंद्र नाथ सिंह 2 जुलाई को नगर निगम में ताला जड़ दिया था इसके बाद 7 जुलाई को उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर दिया गया था।