पेंड्रा: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी रोजाना महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ की खबरें लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के पेंड्रा से मानवता की मिशाल पेश करने वाले एक बुजुर्ग की खबर सामने आई है। बुजुर्ग ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक नाबालिग की आबरू की रक्षा की है। फिलहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
Read More: 2 मार्च से शुरू हो सकती है 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम, इसी सप्ताह जारी हो सकता है टाइम टेबल
दरअसल सोमवार मरवाही थाना क्षेत्र के बरौर गांव में तीन युवक एक नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बुजर्ग की नजर नाबालिग पर पड़ी। नाबालिग मदद की गुहार लगा रही थी। बुजुर्ग बुजुर्ग तीनों युवकों से अकेले ही भिड़ गया। इसके बाद तीनों ने बुजुर्ग ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके का फायदा उठाकर युवती वहां से भाग निकली और गांव में जाकर अन्य लोगों को मामले की जानकारी।