हैदराबाद । तेलंगाना में कोरोना वायरस की अफवाह को समाप्त करने मंत्रियों न अजीबोगरीब हरकत को अंजाम दिया है। दरअसल चीन में कोरोना वायरस से हो रही मौतों के बीच इसे लेकर अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं कि चिकन खाने से कोरोना वायरस फैल सकता है। पूरे तेलंगाना में कोरोना वायरस की अफवाह से चिकन की बिक्री तेजी से घटी है। तेलंगाना में भी ऐसी अफवाह भी फैली है कि चिकन से कोरोना वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। इसी अफवाह को खत्म करने के लिए तेलंगाना के कुछ मंत्रियों ने सार्वजनिक मंच पर ही चिकन का सेवन किया ।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में बरकरार, कटोरा लेकर ही मांगना पड़ेगा अंतररा…
तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, एटेला राजेंद्र, तलसानी श्रीनिवास यादव और अन्य ने शुक्रवार 28 फरवरी को हैदराबाद में मंच पर चिकन खाया, ताकि ये अफवाह खत्म हो जाएं कि कोरोना वायरस चिकन और अंडे के माध्यम से फैलता है।
Telangana ministers KT Rama Rao, Etela Rajender, Talasani Srinivas Yadav and others ate chicken on stage in Hyderabad yesterday in a bid to end rumours that #Coronavirus is transmitted through chicken and egg. pic.twitter.com/WnG1ydZOli
— ANI (@ANI) February 29, 2020
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब ने यमन पर किया एयर स्ट्राइक, हवाई हमले में 32 लोगों की मौत
मीडिया ने इसकी कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं। मंच पर चिकन खाकर मंत्रियों ने इस अफवाह पर विराम लगाने की अपील की कि चिकन या फि अंडे से कोरोना वायरस फैलता है। बता दें कि कोरोना वायरस से अकेले चीन में मरने वालों की संख्या तकरीबन 3000 के करीब पहुंच गई है।
धनखड़ और उनकी पत्नी ने की मनमोहन सिंह के परिवार…
37 mins ago