रडार पर हैं प्रतिनियुक्ति पर आए अफसर, डेढ़ से दो लाख रूपए है सैलरी, भाजपा सरकार के समय हुई थी नियुक्ति | Officers on deputation are on deputation, salary is Rs 1.5 lakh to two lakhs, appointment was made during BJP government

रडार पर हैं प्रतिनियुक्ति पर आए अफसर, डेढ़ से दो लाख रूपए है सैलरी, भाजपा सरकार के समय हुई थी नियुक्ति

रडार पर हैं प्रतिनियुक्ति पर आए अफसर, डेढ़ से दो लाख रूपए है सैलरी, भाजपा सरकार के समय हुई थी नियुक्ति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: October 6, 2019 10:27 am IST

रायपुर। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पर आए आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों का बोलबाला है। इन अधिकारियों को डेढ़ से ढाई लाख रुपए तक की प्रतिमाह सैलरी मिल रही है जो राज्य शासन के पे गाईड लाइन नियमों का खुला उल्लंघन है। सरकार की गाईडलाइन अनुसार इस स्तर के अधिकारियों को अधिकतम सैलरी 60 हजार रुपए प्रतिमाह मिलनी चाहिए। 

पढ़ें- कवर्धा नक्सली मुठभेड़ की दंडाधिकारी जांच के आदेश, वर्दीधारी नक्सली …

लेकिन प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों को गाइडलाइन से कही ज्यादा तीन-चार गुना सैलरी मिल रही है। प्रतिनियुक्ति पर आए इन अधिकारियों के कारण एनआरडीए के पात्र अधिकारियों का प्रमोशन रूका हुआ है। प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारी सीएसईबी और बीएसएनएल से है जिनकी नियुक्ति 10 साल पहले भाजपा शासन के समय में हुई थी।

पढ़ें- नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से निखिल और कांग्रेस से सुनील पाढ़ी या भगवती गजेंद्र के नाम पर लग …

इस मामले पर एनआरडीए के अधिकारी प्रतिनियुक्ति खत्म करने के लिए राज्य शासन को पत्र भी लिख चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ये अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं- शिवेन्द्र नाथ – अधीक्षक अभियांत्रिकी, BSNL एआर गुप्ता- कार्य. अभियांत्रिकी – CSEB, अनिल श्रीवास्तव -कार्य. अभियंता- CSEB, अरविंद कुमार शर्मा- कार्य. अभियंता – CSEB, विजय कुमार रात्रे – कार्य. अभियंता – CSEB, यशवंत शिलेदार -कार्य. अभियंता – CSEB, जितेन्द्र श्रीवास्तव- सहा. अभियंता – CSEB, मधुसूदन इम्प्राण – सहा. अभियंता – CSEB, निर्मल कुमार जैन- सहा. अभियंता – CSEB

पढ़ें –सीआरपीएफ कैंप के नजदीक दिखी अज्ञात रौशनी, नक्सलियों द्वारा ड्रोन कै…

हनी ट्रैप की हसीनाओं का खुलासा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bCuCJBWxnDs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers