यहां अफसर-पुलिस वाले सब आते हैं, कार्रवाई के पहले हमें खबर मिल जाती है, सेक्स रैकेट संचालकों का वीडियो हुआ वायरल | Officers and policemen come here We get news before action Video of sex racket operators went viral

यहां अफसर-पुलिस वाले सब आते हैं, कार्रवाई के पहले हमें खबर मिल जाती है, सेक्स रैकेट संचालकों का वीडियो हुआ वायरल

यहां अफसर-पुलिस वाले सब आते हैं, कार्रवाई के पहले हमें खबर मिल जाती है, सेक्स रैकेट संचालकों का वीडियो हुआ वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: February 10, 2021 9:04 am IST

यूपी। बुलंदशहर जिले में एक मॉल में छापा मारकर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में संचालित किए जा रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से तीन युवतियां और दो युवकों को हिरासत में लिया है। यह स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के ही संचालित किया जा रहा था।

Read More News: कांस्टेबल की हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, हैरतअंगेज

पुलिस को जानकारी मिली थी कि देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने एक टीम का गठन किया था। इस टीम ने सोमवार शाम को स्पा सेंटर में छापा मारा, जहां से पुलिस ने तीन युवतियों और दो युवकों को रंगेहाथों धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पता चला कि सेक्स रैकेट के लिए युवतियां दूर शहरों से भी बुलाई जाती हैं।

Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि हिरासत में लिया गया एक युवक मनीष यहां नौकरी करता है, जबकि पकड़ा गया दूसरा युवक फैज ग्राहक है। वहीं, मौके से दो ग्राहक फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

इस स्पा सेंटर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में स्पा सेंटर के काउंटर पर मौजूद नजर आ रहा है। वह ग्राहक बनकर वीडियो बना रहे युवक को भरोसा देता है कि पुलिस का डर छोड़ दो, बस अपने रिलेटिव से डरो वो यहां न आ जाएं। आए दिन यह केबिन पुलिस वालों से भरा रहता है। हमारा पुलिस और कुछ सफेदपोशों के साथ अटैचमेंट है। कोतवाली और चौकी के बीच में पिछले काफी समय से स्पा सेंटर संचालित कर रहे हैं। कितने अफसर यहां आए और कितने चले गए हैं। कोई भी कार्रवाई होने से पहले थाने से ही हमें सूचना दे दी जाती है। वीडियो में वह बेखौफ नजर आ रहा है।

Read More News: स्कूल जा रही बच्ची को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर मासूम की दर्दनाक मौत

एक अन्य वायरल वीडियो में स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती नजर आ रही है। वह कह रही है कि उनसे दो सौ रु प्रति ग्राहक संचालक द्वारा पुलिस के नाम पर लिए जाते हैं। दिनभर में 15-16 लोग आते हैं। पुलिस वाले भी यहां आते हैं, यहां से सबको पैसा जाता है।

 

 
Flowers