घरों में ही नमाज अदा करें, राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने की अपील | Offer Namaz at home, State Waqf Board President Salam Rizvi appealed

घरों में ही नमाज अदा करें, राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने की अपील

घरों में ही नमाज अदा करें, राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: April 1, 2020 4:13 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने समस्त मुस्लिम समाज से अपील की है अपने घरों में ही नमाज अदा करें। आने वाली बड़ी रात (शबे बारात) में भी यह आदेश लागू रहेगा।

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर जारी किया मेडिकल बुलेटिन, 24 घंटे…

कब्रस्तान और दरगाहों में भीड़ इकट्ठा न हों इस संबंध में उचित कदम उठाए। मस्जिद, दरगाह, कब्रस्तानों में अनावश्यक प्रवेश की इजाजत न दी जाए। कोविड-19 (कोरोना वायरस) से बचने के लिए अपने-अपने घरों में रहकर फातेहा व इसाले सवाब किया जा सकता है।

पढ़ें- टी एस सिंह देव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कोरोना वायरस के रैपिड टेस्ट के लिए दिशा

रिजवी ने कहा है कि शबे बारात के दिन बाद नमाज ए मगरिब रोजी में बरकत, उम्र की दराजी व दाफए बला के लिए जो नफिल नमाजें छःरकात पढ़ी जाती है। उसे अपने घरों में अदा करें और सूरह यासीन की तिलावत खुद करें। उन्होंने कहा है कि ऐसे अवसर पर अपने घर से निकलकर भीड़ में जाना और संक्रमण को घर लाना आपके परिवार के सदस्यों के लिए घातक हो सकता है। अतः जागरूक बनें, शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

पढ़ें- अहम फैसला, 1 मार्च के बाद विदेश से लौटे सभी लोगों का होगा कोरोना टे…

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सचिव द्वारा सभी मुतवल्ली, सभी प्रशासक मस्जिद, मदरसा, दरगाह, कब्रस्तान को निर्देशित किया है कि वर्तमान में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की रोकथाम के लिए बोर्ड अध्यक्ष की अपील पर अमल किया जाए। कब्रस्तान और दरगाहों में भीड़ इकट्ठा न हो इस संबंध में उचित कदम उठाएं। मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान में अनावश्यक प्रवेश की इजाजत न दी जाए। आम जमातियों को अपने-अपने घरों में नमाजों एवं मगफिरत की दुआ करने की सलाह दें।