आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री, जिला पंचायत अध्‍यक्ष समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज | objectionable video viral Case registered against 10 including district panchayat president, former minister

आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री, जिला पंचायत अध्‍यक्ष समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज

आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री, जिला पंचायत अध्‍यक्ष समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: July 4, 2021 4:33 pm IST

बलिया (उप्र), चार जुलाई।  उत्तर प्रदेश सरकार के खेलकूद राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के विरूद्ध कथित आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के मामले में पुलिस ने रविवार को बलिया जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्‍यक्ष आनन्‍द चौधरी और उनके पिता एवं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत दस नामजद और सैकड़ों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी, DA में..

बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पत्रकारों को बताया कि बलिया शहर कोतवाली में अश्विनी तिवारी की शिकायत पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी व उनके पुत्र एवं जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द चौधरी सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद व सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध धमकी देने, अपशब्द कहने, गलत तरीके से किसी को प्रतिबंधित करने, उपद्रव के दोष समेत कई सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बार-बार मुख्यमंत्री बदले जाने पर रमन सिंह बोले- तकनीक…

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए खेलकूद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के प्रति आपत्तिजनक नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का शनिवार को चुनाव हुआ जिसमें सपा के आनन्द चौधरी विजयी हुए। यह वीडियो सपा की जीत के बाद का बताया जा रहा है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू की अगुवाई में भाजपा के आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा से उनके आवास पर मिले। भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने बताया कि जीत के जश्न में सपा के कार्यकर्ताओं ने राज्‍य मंत्री उपेंद्र तिवारी की मां, बहन व बेटी के विरुद्ध अपशब्द कहे जो अत्यंत निंदनीय कार्य है।

यह भी पढ़ें- हिंदू हो या मुस्लिम एक है सभी का DNA, सिद्ध हो चुका है कि 40,000 वर…

दरअसल सोशल मीडिया पर दो दिन पहले एक और वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसमें खेलकूद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी अंबिका चौधरी के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देते देखे जा रहे हैं। इस मौके पर राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह, संजय यादव व धनंजय कन्नौजिया तथा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू भी मौजूद रहे दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद उपेंद्र तिवारी ने रविवार को पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी पर निशाना साधा। तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वीडियो में उनकी मां व बहन को अपशब्द कहे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अंबिका चौधरी अपने बेटे के जरिये सपा में फिर से शामिल होने की जुगत में हैं। अपशब्दों से भरी नारेबाजी के जरिये वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सम्मान बढ़ा रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें- संविदा शिक्षकों को बड़ा झटका, नौकरी से निकालने का आदेश जारी, राज्यप…

उन्होंने कहा कि सूबे में 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ है, लेकिन 74 जिलों में इस तरह की स्थिति सामने नहीं आयी।

अंबिका चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ”राज्य मंत्री तिवारी ने सार्वजनिक रूप से उनकी मां, बहन व पिता के प्रति अशिष्ट शब्द कहे और मैंने इस पर कुछ नहीं कहा। कल चुनाव के बाद कलेक्ट्रेट से सीधे घर आ गया। मेरा बेटा आनन्द चौधरी भी पुलिस की सुरक्षा में घर पहुंचा और मेरी तरफ से कोई विजय जुलूस नहीं निकाला गया।”

 

 
Flowers