ग्वालियर सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान | Number of people who lost their lives in Gwalior road accident increased to 13

ग्वालियर सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान

ग्वालियर सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : March 23, 2021/3:47 am IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर सड़क हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई। प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। 

पढ़ें- असम विधानसभा चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, CM भूपेश आज…

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ये बयान दिया है। वहीं कलेक्टर की ओर से 25-25 हजार की सहायता दे दी गई है। 

पढ़ें- 18 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, ईस्टर पर 5 दिनों त…

बता दें पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके में बस और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 9 महिलाओं और ऑटो चालक समेत 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी बस चालक की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। 

पढ़ें- रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, CRPF जवान ने …

जानकारी के अनुसार महिला यात्रियों से भरी ऑटो को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ऑटो में सवार 9 महिलाओं और ऑटो चालक समेत 13 की मौत हो गई।