नई दिल्ली। देश में कोरोना का ब्रेक फेल हो गया है। रोजाना 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए और 1092 मौतें हुईं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए और 1092 मौतें हुईं।
देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,67,274 है, जिसमें 6,76,514 सक्रिय मामले, 20,37,871 डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 52,889 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/Zavkrg0SmF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2020
पढ़ें- युवती के पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, परिजनों पर म…
देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,67,274 है, जिसमें 6,76,514 सक्रिय मामले, 20,37,871 डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 52,889 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- बिना शौचालय निर्माण के ही गांव को कर दिया था ओडीएफ …
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग सिर्फ मंगलवार को की गई।
आरएमसी ने आठ चिकित्सकों के लाइसेंस निरस्त किए
9 hours ago