ग्वालियर। चम्बल अंचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आज ग्वालियर में फिर 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। तो वही भिंड में भी 4 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 हो गयी है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 4595 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 24 घंटों में मिले 169 नए मरीज
दरअसल, ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में 616 कोरोना संदिग्धों के सेम्पल टेस्ट के लिए गए थे। जिनमें 600 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, तो वही अकेले ग्वालियर में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। खास बात ये है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहरी शहरों की है। ज़िनमें दिल्ली, इंदौर और अहमदाबाद है।
ये भी पढ़ें: 92 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से 4 हज़ार 622 धान उपार्जन केंद्रों मे…
बहरहाल सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। साथ ही ये लोग ग्वालियर में मिलने वाले मरीजों के क्षेत्रों कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर सर्वेक्षण कराया जायेगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिले 6 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 66
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
10 hours ago