मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 683, स्वस्थ हुए 6 हजार 539 | Number of corona positive patients in Madhya Pradesh 9 thousand 683 Healed 6 thousand 539

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 683, स्वस्थ हुए 6 हजार 539

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 683, स्वस्थ हुए 6 हजार 539

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: June 9, 2020 1:49 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 683 हो गई है। वहीं अब तक 416 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 6 हजार 539 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में अब 2 हजार 728 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे अर्जुन चरण सेठी का निधन, सीएम नवीन

प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजौर 785 पहुंच गया है, यहां कोरोना से अब तक 157 मरीजों की मौत हुई है, इंदौर में 2 हजार 454 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 1 हजार 822 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1 हजार 309 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फिर मिले कोरोना मरीज, आज कुल 104 नए संक्रमितों की पुष्टि, 52 हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा केस उज्जैन में है, यहां अब तक 737 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 598 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं बुरहानपुर में 371 मरीज अभी तक पॉजिटिव हुए हैं, जबकि 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा नीमच में 343, जबलपुर में 278 और खंडवा में 271 कोरोना संक्रमण के केस मिल चुके हैं।

 
Flowers