भोपाल। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने आज का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। प्रदेश में अब तक 4173 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है। इनमें से 232 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, इनके अलावा 2004 लोग यहां अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1937 शेष बची है।
ये भी पढ़ें: एक जून से 10 रुपए की दर से मिलेगा दो किलो नमक, लॉक डाउन के बीच भूपेश सरकार ने APL राशनकार्डधारियो…
प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित शहर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2107 हो गई है। राजधानी भोपाल में 858 लोग कोरोना संक्रमित अब तक पाए गए हैं, वहीं उज्जैन में 269 मरीज सामने आए हैं, खरगोन में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 95 तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: नापतौल विभाग ने किया 362 संस्थानों का औचक निरीक्षण, अधिक कीमत पर नम…