राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 18, एक दिन में 103 डिस्चार्ज | Number of corona infected in the state 2 thousand 18 103 discharges in a day

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 18, एक दिन में 103 डिस्चार्ज

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 18, एक दिन में 103 डिस्चार्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : June 20, 2020/2:23 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच चुका है । शुक्रवार को प्रदेश में 70 नए संक्रमित मिले हैं। जांजगीर से 18 सरगुजा से 17, रायपुर से 09, बलौदाबाजार से 08, जशपुर 06, मुंगेली 04, राजनांदगांव से 03, बिलासपुर से 02, कोरिया व बलरामपुर से 01-01 मरीज मिले हैं ।

ये भी पढ़ें- स्पॉन्सरशिप सौदों को लेकर IPL ने अगले सप्ताह बुलाई बैठक, लद्दाख में भारत-चीन

रायपुर की बात करें तो मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक रेडियो डायग्नोसिस तो दूसरा ऑप्थल विभाग में कार्यरत हैं। वहीं CMHO कार्यालय में सिटी प्रोग्राम मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 6 अन्य मरीजों की पहचान हुई है। बलौदा बाजार में डॉक्टर और पुलिस के जवान में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। संक्रमित कैदी के संपर्क में आने से पलारी थाना का जवान  संक्रमित हुआ है। वहीं
कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के दौरान डॉक्टर  संक्रमित हुआ है।

ये भी पढ़ें- अवैध खनन रोकने पहुंचे खनन अधिकारी, SDM की टीम पर पथराव कर फरार हुए पूर्व मंत्री जीतू

अच्छी बात रही कि 103 डिस्चार्ज भी हुए है। इस प्रकार अब राज्य में कुल संक्रमित की संख्या 2018, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1305 और सक्रिय मरीजों की संख्या 703 हो गई है ।