भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की संख्या 453 है। इन इलाकों में करीब 22 लाख लोग रह रहे हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों की 2623 टीमें सर्वे कर रही हैं। अब तक 20 लाख से अधिक लोगों का सर्वे हो चुका है। जिनमें 12 हजार 903 व्यक्ति हाई रिस्क पाए गए हैं हाई रिस्क वाले सभी व्यक्तियों के सेंपल लिए गए हैं। कुछ रिपोर्टस आ चुकी हैं, जबकि कुछ रिपोर्ट आना बाकी हैं।
Read More News: प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकायों क्षेत्रों में बंद रहेगा बाजार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की समीक्षा बैठक के दौरान ये आंकड़े निकलकर सामने आए हैं। विभाग की ओर से सीएम को बताया गया कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 11 लैब संचालित हैं। अब हर दिन अटठारह सौ टेस्ट की क्षमता हो गई है।
Read More News: कोरोना वायरस को हराने इस राज्य ने पाई पहली सफलता, सभी संक्रमित मरीज हुए ठीक, किसी की भी नहीं हुई मौत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। मरीज ठीक होकर घर जाने लगे हैं। भोपाल में 31, इंदौर में 71 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। तो ग्वालियर और शिवपुरी में एक भी स्थानीय कोविड पाॅजिटिव मरीज नहीं बचा है। शिवपुरी, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में पिछले 13 दिन से एक भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज नहीं आया है तो। विदिशा में पिछले नौ दिन से, मुरैना में आठ दिन सेे और टीकमगढ़ में पिछले पांच दिन से कोई भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव नहीं आई है।
Read More News: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15,712 पहुंचा, अब तक 507 की मौत, 2,231 मरीज हुए ठीक