'Nude Party' के पोस्टर ने मचाया बवाल, लिखा मिला- 'विदेशी लड़कियां भी आएंगी' | nude party in goa and invitation is flowing on social media

‘Nude Party’ के पोस्टर ने मचाया बवाल, लिखा मिला- ‘विदेशी लड़कियां भी आएंगी’

'Nude Party' के पोस्टर ने मचाया बवाल, लिखा मिला- 'विदेशी लड़कियां भी आएंगी'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: September 24, 2019 10:01 am IST

सोशल मीडिया पर दो पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिसमें ‘न्यूड पार्टी’ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसमें उत्तरी गोवा के मोरजिम समुद्र तट के पास ‘असीमित सेक्स’ का वादा किया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा कि विदेशी और भारतीय महिलाएं इसमें शामिल होंगी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- सूदखोर पिता-पुत्र के घर से मिली नोट गिनने की मशीन, अग्रिम जमानत रद्.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच को सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पोस्टरों की जांच के आदेश दिए.

नाम नहीं बताने की शर्त पर क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा, “अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, पर हम मामले की जांच कर रहे हैं. पोस्टर पर कोई तिथि अंकित नहीं है. उसमें केवल एक संपर्क नंबर है. हम उस व्यक्ति को ट्रैक कर रहे हैं जिसका फोन नंबर है.”

पढ़ें- नौकरी के नाम पर 50 लाख की ठगी, टीटी और पिता को आईजी बताकर 12 लोगों …

अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं दिखे कि हो सकता है कि यह पोस्टर सोशल मीडिया पर मजाक में डाले गए हों. पोस्टर में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर फोन स्विच ऑफ बता रहा है.

ये भी पढ़ें — WWE के रिंग में उतरी सपना चौधरी, कातिल अदाओं से बड़े-बड़े पहलवान हुए जख्मी, वायरल हुआ वीडियो