NTA ने JEE Main और NEET परीक्षाओं को लेकर जारी किया जरूरी निर्देश, कही ये अहम बात... | NTA JEE Main 2020: NTA gave important information about NEET UG 2020 and JEE exams said- No examinations will be postponed

NTA ने JEE Main और NEET परीक्षाओं को लेकर जारी किया जरूरी निर्देश, कही ये अहम बात…

NTA ने JEE Main और NEET परीक्षाओं को लेकर जारी किया जरूरी निर्देश, कही ये अहम बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: August 21, 2020 5:22 pm IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जेईई मेंन्स 2020 और नीट 2020 की परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई थी। कोरोना संक्रमण के चलते इन परिक्षाओं को रद्द कर डेट आगे बढ़ाए जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन परिक्षाओं के लिए अहम नोटिफिकेशन जारी किया है। एनटीए ने एक प्रेस रिलीज करते जुए शुक्रवार की देर शाम को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में जेईई मेन 2020 अप्रैल और नीट 2020 परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग लेकर निरस्त की गई याचिकाओं के बाद अब परीक्षाएं स्थगित करने का कोई कारण नहीं है।

Read More: ओह… तो इसलिए भारत-चीन विवाद करवा रहे शी जिनपिंग!, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की निष्कासित नेत्री ने किया खुलासा

एनटीए ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, ‘हम मानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी चल रही है, लेकिन कुल मिलाकर जीवन चलता रहेगा। छात्रों का भविष्य अधर में नहीं लटकाया जा सकता न एक शैक्षिक सत्र को बर्बाद किया जा सकता। एहितियातों के साथ परीक्षाएं होंगी। यानी परीक्षाएं स्थगित होने वाली नहीं हैं।

Read More: सीएम की फोटो सामने रखकर धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद, वार्ड की समस्याओं को लेकर अपनी ही पार्टी पर उठा रहे सवाल

जेईई मेन (अप्रैल) का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभी तक 649223 छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं। इस परीक्षा में कुल 858073 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया था। इतना नहीं परीक्षा केंद्र में अपनी पसंद के अनुसार सुधार करने का मोका देने पर 99.07 फीसदी छात्रों ने अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुना है। वहीं 142 उम्मीदवारों ने अलॉट किए गए परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए अप्लाई किया। एनटीए इन छात्रों की रिक्वेस्ट पर भी काम कर रहा है।

Read More: बदला जा रहा है सुप्रीम कोर्ट का लोगो, ‘सत्यमेव जयते’ की जगह लिखा जाएगा ‘यतो धर्मस्ततो जय:’? जानिए पूरी बात

 
Flowers