NSUI का “मोदी टीका दो” अभियान, पूर्व मंत्री बृजमोहन के घर के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- बीजेपी नेता केंद्र से मांगे वैक्सीन | NSUI's "Modi Teeka Do" campaign, performed outside former minister Brijmohan's house, demand vaccine

NSUI का “मोदी टीका दो” अभियान, पूर्व मंत्री बृजमोहन के घर के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- बीजेपी नेता केंद्र से मांगे वैक्सीन

NSUI का “मोदी टीका दो” अभियान, पूर्व मंत्री बृजमोहन के घर के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- बीजेपी नेता केंद्र से मांगे वैक्सीन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: May 7, 2021 9:19 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। NSUI वैक्सीन की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है। मोदी टीका दो अभियान के तहत तीसरे दिन NSUI कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के घर प्रदर्शन करने पहुंचे। NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के घर पहुंचकर प्रदर्शन किया। NSUI कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनील सोनी के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया।

Read More News: रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले जरूर देख लें… रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें आगामी आदेश तक रद्द

NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है। केंद्र सरकार ने महज एक लाख वैक्सीन उपलब्ध कराया है। प्रदेश में पर्याप्त टीके की मांग को लेकर NSUI लगातार प्रदर्शन कर रही है। पहले हमारे पदाधिकारियों ने अपने घर के बाहर प्रदर्शन किया।

Read More News: स्टालिन बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, ‘गांधी’ और ‘नेहरू’ भी कैबिनेट में शामिल 

दूसरे चरण में सोशल मीडिया पर स्पीक अप फॉर वैक्सीन कैंपेन चलाया गया। अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी पदाधिकारी भाजपा विधायकों और सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा नेताओं से यह मांग की जा रही है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह करें। छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ वैक्सीन को लेकर अन्याय नहीं होना चाहिए। भाजपा नेताओं को खुद आगे आकर केंद्र सरकार और संबंधित कंपनियों से वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए।

Read More News: ईश्वर के बाद डॉक्टर का सम्मान, ये वक्त आपदा के समय में सेवा का है.. स्वास्थ्य अधिकारियों की नाराजगी पर मंत्री तुलसी सिलावट का बयान