NRI दोस्त ने शादी का झांसा देकर ठग लिए 6 लाख, युवती ने दर्ज कराई शिकायत | NRI friend swindles 6 lakh by pretending to marry The girl lodged a complaint

NRI दोस्त ने शादी का झांसा देकर ठग लिए 6 लाख, युवती ने दर्ज कराई शिकायत

NRI दोस्त ने शादी का झांसा देकर ठग लिए 6 लाख, युवती ने दर्ज कराई शिकायत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 5:13 am IST

रायपुर । राजधानी रायपुर में शादी.कॉम पर दोस्ती कर शादी करने के झांसे में फंसाकर करीब 6 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित, किसी में भी कोरोना …

राजधानी के आमानाका थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के मोहबा बाजार क्षेत्र में रहने वाली कामकाजी युवती से शादी.कॉम साइट पर अजय रेयांश नामक प्रोफाइल के नाम के युवक ने खुद को लंदन में इंजीनियर बता दोस्ती कर शादी करने भारत आने के लिए वीजा, टिकट के लिए पीड़िता से अलग-अलग समय में कुल 6 लाख रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे।

ये भी पढ़ें- 8 जून से मंदिर तो खुलेंगे, लेकिन भक्तों को प्रसाद देने पर होगी मनाह…

इसके के बाद आरोपी शातिर ठग ने युवती से बात करना बंद कर दिया । जिसके बाद पीड़ित युवती ने शहर के आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 
Flowers