भोपाल: मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को बहुमत सिंद्ध करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बहुमत सिंद्ध करने की प्रक्रिया शुरू होगी। सियासी बवाल के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने विधायकों को राज्य के बाहर भेज दिया था। हालांकि सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक प्रदेश लौट आए हैं, लेकिन भाजपा और अन्य बागी विधायक अभी तक नहीं लौटे हैं। विधानसभा सत्र शुरुआत से पहले दोनों दलों की बैठक लगातार जारी है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस को लेकर विधानसभा स्थगित की जा सकती है। हालांकि राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को लिखे अपने पत्र में स्पष्ट कहा है कि किसी भी शर्त सदन स्थगित नहीं की जाएगी।
Read More: अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 10 कीमत की 48 पेटी शराब सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने इस्तीफा देने वाले विधायकों का इंतजार किया, लेकिन वे मझसे मिलने नहीं आए। जिनको इस्तीफा सौंपना है, उनसे सीधा संपर्क क्यों नहीं किया जा रहा है?
कोरोना वायरस के चलते विधानसभा का सत्र आगे बढ़ाने के सवाल पर बोले एनपी प्रजापति ने कहा कि इस बात को लेकर सभी को चिंता है, यह महामारी तेजी से फैल रही है। वहीं, फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं क्या होगा, यह कल पता चलेगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम खराब होने पर भाजपा ने की हाथ उठाकर वोटिंग करवाने की मांग है। नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नोरत्तम मिश्रा ने राज्यपाल से मुलाकात कर मांग की है।