रायपुर। शराब की ऑनलाइन होम डिलिवरी के मामले में एक और नई सुविधा का शुरुवात होने जा रही है, जिसके तहत अब शराब को दुकान से पिक-अप किया जाएगा, अग्रिम भुगतान के बाद दुकान पर जाकर शराब लेने का विकल्प शुरु किया गया है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में कपड़ों के शोरूम सहित खुलेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
ऑनलाइन शराब समय पर सप्लाई नहीं होने पर यह आदेश जारी किया गया है, आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। शराब दुकान से पिक-अप का आदेश जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें: संतोष पांडे एक्सीडेंटल सांसद उन्हें तथ्यों की जानकारी ही नहीं -आर.प…
बता दें कि इसके पहले होम डिलीवरी के माध्यम से शराब पहुंचाई जा रही थी लेकिन समय पर होम डिलीवरी नहीं होने के कारण यह व्यव्स्था गड़बड़ाती नजर आ रही थी, लोग दुकानों में जाकर भीड़ लगाने लगे थे, समय पर शराब नहीं मिलने और अग्रिम भुगतान करने के बाद से कई बार सड़क के किनारे सार्वजनिक जगहों पर डिलीवरी हो रही थी, जिससे माहौल भी खराब हो रहा था।
PM Modi Mann Ki Baat : बस्तर ओलंपिक से नई…
6 hours agoHanumanji Ki Jati Kya Hai? : इस जाति में पैदा…
8 hours agoनए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
9 hours ago