बड़ी खबर! अब दुकान जाकर ले सकेंगे शराब, पहले ऑनलाइन करना होगा भुगतान, शराब दुकान से पिक-अप का आदेश जारी | Now you will be able to go to the shop and get liquor, first you have to pay online, the order of pick-up from liquor shop is issued

बड़ी खबर! अब दुकान जाकर ले सकेंगे शराब, पहले ऑनलाइन करना होगा भुगतान, शराब दुकान से पिक-अप का आदेश जारी

बड़ी खबर! अब दुकान जाकर ले सकेंगे शराब, पहले ऑनलाइन करना होगा भुगतान, शराब दुकान से पिक-अप का आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: May 18, 2021 2:31 pm IST

रायपुर। शराब की ऑनलाइन होम डिलिवरी के मामले में एक और नई सुविधा का शुरुवात होने जा रही है, जिसके तहत अब शराब को दुकान से पिक-अप किया जाएगा, अग्रिम भुगतान के बाद दुकान पर जाकर शराब लेने का विकल्प शुरु किया गया है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में कपड़ों के शोरूम सहित खुलेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

ऑनलाइन शराब समय पर सप्लाई नहीं होने पर यह आदेश जारी किया गया है, आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। शराब दुकान से पिक-अप का आदेश जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें: संतोष पांडे एक्सीडेंटल सांसद उन्हें तथ्यों की जानकारी ही नहीं -आर.प…

बता दें कि इसके पहले होम डिलीवरी के माध्यम से शराब पहुंचाई जा रही थी लेकिन समय पर होम डिलीवरी नहीं होने के कारण यह व्यव्स्था गड़बड़ाती नजर आ रही थी, लोग दुकानों में जाकर भीड़ लगाने लगे थे, समय पर शराब नहीं मिलने और अग्रिम भुगतान करने के बाद से कई बार सड़क के किनारे सार्व​जनिक जगहों पर डिलीवरी हो रही थी, जिससे माहौल भी खराब हो रहा था।

 
Flowers