रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब स्वास्थ्य विभाग रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की कन्फर्म जांच की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एंटीबॉडी की जगह अब एंटीजीन से संक्रमण की पुष्टि होगी। आईसीएमआर की अनुमति मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की कन्फर्म जांच की तैयारी कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में अब रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच होगी। इस पद्धति से जांच किए जाने के बाद महज आधे घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी। वहीं, अब सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में जल्द होगी जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3415 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 673 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2728 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।