कोरबा । शहर में इस महीने के अंत तक 42 हजार घरों में 24 घंटे पानी मिलने लगेगा। कोरबा नगर निगम ने इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली है। जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने के बाद कनेक्शन छूट गए हैं या फिर तकनीकी कारणों से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वहां अमला लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- 168 देशों में कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन में लगा ब्रेक, अब तक एक…
पिछले डेढ़ साल से नई योजना से दो टाइम ही पानी मिल रहा था। पेयजल आवर्धन योजना पार्ट वन से 24 घंटे पानी देने की शुरुआत होने जा रही है। शहर में इससे पहले पीएचई की 40 करोड़ की पेयजल योजना फ्लॉप होने के बाद निगम ने 133 करोड़ की योजना तैयार की थी। इसके लिए ओवरहेड टंकी से लेकर पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया था। नल कनेक्शन देने का काम पिछले एक साल से जारी था। जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की चपेट में आया ये पूर्व गेंदबाज, ट्वीट कर साझा की जान..
42 वार्डों में 42 हजार से ज्यादा कनेक्शन निगम द्वारा दिए गए हैं। अब तक इस योजना से घरों में दो टाइम पानी लोगों को मिल रहा था। अब इस कनेक्शन से 24 घंटे पानी देने के लिए फाइनल तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों के मुताबिक आगामी 10 दिन के भीतर इस योजना से 24 घंटे पानी देने की तैयारी की जा रही है। लोगों को अब समय की बाध्यता से निजात मिलेगी। जब भी जरुरत होगी। पानी ले सकेंगे।
Follow us on your favorite platform: