रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने बुधवार से प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश गरीबों का हाल जानने के लिए ‘जनचौपाल भेंट मुलाकात वेबसाइट लांच किया है। इस वेबसाइट के जरिए सीएम लोगों से मुलाकात करेंगे, और आम लोगों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: जन चौपाल में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार, सीएम को दी शुभकामनाएं, जानिए
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन चौपाल के वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट का एड्रेस है- www.janchaupal.cg.nic.in जन चौपाल के आयोजन के लिये विशेष रूप से इस वेबसाइट को बनाया गया है। इस वेबसाइट में जाकर आप अपना संदेश बहुत आसानी से मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं, इसके साथ ही सीएम से बुधवार के दिन मुलाकात कर सकते हैं। बता दे कि अब से प्रत्येक बुधवार से शुरू होने वाले ’जन चौपाल’ लोग शामिल होकर प्रदेश की जनता सीधे सूबे के मुखिया से अपनी परेशानी बता सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया ‘जनचौपाल भेंट मुलाकात वेबसाइट’ आम लोगों …
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बेहतर काम का कई लोग साक्षी बनें, जब सीएम ने प्रदेश की जनता के लिए ‘जनचौपाल भेंट मुलाकात वेबसाइट’ की शुरूआत किया। मुख्यमंत्री ने अपने निवास में जनचौपाल के दौरान लोगों से मुलाकात कार्यक्रम में भिलाई के दीपक गुप्ता से मुलाकात की, और उनकी समस्याएं सुनते हुए उन्हें 10 हजार रूपये की सहायता राशि दी हैं। इसके साथ रही जांजगीर-चापा के रामधन नेताम से मिलकर सीएम ने उन्हें गोठान निर्माण की स्वीकृति दी है। इसके साथ सीएम हाउस में पहुंचे एक-एक आवेदकों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात करके हर एक की समस्याओं और कठिनाइयों को सुनते हुए उन्हें पूर्ण रूप से आश्वासन देते हुए कि उनके आवेदनों पर उचित कार्रवाई का भरोसा जताया है।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने जन चौपाल के जरिए विराट को 3 लाख रूपए की मदद दी, बिजली …
इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने सीएम बघेल ने जन चौपाल के जरिए बिजली की चपेट में आने घायल मासूम विराट को तीन लाख रूपए की आर्थिक मदद दी है। हाल में अमलीडीह में विराट बिजली की तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। जन चौपाल के जरिए विराट के पिता ने सीएम बघेल से मदद की गुहार लगाई थी। सीएम बघेल ने तत्काल तीन लाख रूपए की आर्थिक मदद दी है।
ये भी पढ़ें: जन चौपाल में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार, सीएम को दी शुभकामनाएं, जानिए
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास में शुरू हुए ‘जनचौपाल भेंट मुलाकात’ वेबसाइट के बाद आयोजन में अनेक प्रतिनिधि मंडल और नागरिकों ने आवेदनों के अलावा मुख्यमंत्री को उनके उल्लेखनीय कार्यों, योजनाओं और निर्णयों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस दौरान छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, चेयरमेन पूरनलाल अग्रवाल, पदाधिकार लाल चंद गुलदानी, मनमोहन अग्रवाल, दीपक बल्लेवाल, भारत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में गुमास्ता लाइसेंस की बार बार प्रक्रिया से मुक्ति दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने जन चौपाल के जरिए विराट को 3 लाख रूपए की मदद दी, बिजली …
इसके साथ ही कहा कि ये मांग लंबे समय से व्यापारियों द्वारा की जा रही थी, और अब केवल एक बार इस लाइसेंस को बनवाना पड़ेगा, हर 5 साल में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया से व्यापारियों को नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी है। लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस बेहतर मुहिम की हर कोई सराहना कर रहा है, और प्रदेश सरकार की इस मुहिम से प्रदेश के मध्यम वर्गीय से लेकर गरीब, आदिवासी, हर तरह के लोगों का भला होगा।