अब राजधानी के इस कांग्रेस नेता ने प्रीती तिवारी के खिलाफ की शिकायत, 40 लाख वसूली के लिए धमकी देने का आरोप | Now this Congress leader of Rajdhani complains against Preeti Tiwari, accused of threatening to recover 40 lakhs

अब राजधानी के इस कांग्रेस नेता ने प्रीती तिवारी के खिलाफ की शिकायत, 40 लाख वसूली के लिए धमकी देने का आरोप

अब राजधानी के इस कांग्रेस नेता ने प्रीती तिवारी के खिलाफ की शिकायत, 40 लाख वसूली के लिए धमकी देने का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: September 28, 2019 4:46 pm IST

रायपुर। राजधानी के हनीट्रैप मामले में आरोपी प्रीति तिवारी के खिलाफ एक और शिकायत की गई है। इस शिकायत में भी प्रीति तिवारी पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप है। शिकायतकर्ता कांग्रेसी नेता पप्पू फरिश्ता ने तेलीबांधा थाने में शिकायत की है। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में 40 लाख रुपए वसूली के लिये धमकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस लिखित शिकायत पर जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें — पहली बार मीडिया के सामने आयी हनीट्रैप आरोपी प्रीति की मां, बेटी के अनाप-शनाप खर्च पर कही ये बात

बता दें कि राजधानी में हनीट्रैप जैसे मामले में प्रीती तिवारी को पुलिस ने 50 लाख लेते रंगे हॉथों पकड़ा है, उसके बाद से इस केस की परतें लगातार खुल रही हैं। प्रीति तिवारी 11 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में है। वहीं उसके पिता को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। प्रीति पर कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और लगभग डेढ़ करोड़ रूपए ऐंठने का आरोप है।

ये भी पढ़ें — बस्तर के ऐतिहासिक दशहरा पर्व में अदा की गई ‘काछनगादी’ रस्म, राज परिवार ने दशहरे की शुरूआत करने ली इजाजत

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Atp6zWdUG7o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers