नई दिल्ली। रेलवे ने रेलयात्रियों को बड़ी राहत दी है। कोरोना काल में चल रही स्पेशल ट्रेनों में से रेलवे ने कुछ ट्रेनों को 31 दिसंबर के बजाए अब 31 जनवरी तक चलाने का फैसला लिया है।
पढ़ें- खुड़मुड़ा मर्डर केस, सीएम बघेल ने परिजनों को बं…
रेलवे ने जिन ट्रेनों के संचालन की डेडलाइन को आगे बढ़ाया है उनसे पुणे, दरभंगा, पूरी, जयनगर, ग्वालियर, बरौनी के यात्रियों को राहत मिलेगी। कोरोना काल में रेलवे कुछ ही ट्रेनों का संचालन कर रही है। फेस्टिव सीजन के दौरान स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी गई थी। कोरोना काल में यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनने के साथ ही कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ रहा है।
पढ़ें- मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली की सी…
ये ट्रेनों की सूची:- पुणे-दरभंगा कोविड स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 01033): इस ट्रेन का संचालन 06.01.2020 से 27.01.2021 तक हर बुधवार को होने जा रहा है। दरभंगा-पुणे कोविड स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 01034): इस ट्रेन में 08.01.2021 से 29.01.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को सफर किया जा सकता है। पूरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08419): 07.01.2021 से 28.01.2021 के बीच हर गुरुवार इस ट्रेन का संचालन होगा।
पढ़ें- किडनैपर्स के चंगुल से 12 घंटे के अंदर अगवा 12 साल क…
जयनगर-पूरी स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08420): यह ट्रेन दिनांक 09.01.2020 से 30.01.2021 तक हर शनिवार को चलाई जाएगी। ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 04185): 01.01.21 से 31.01.2021 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 04186): – रेलवे ने इस रूट पर इस ट्रेन को 02.01.21 से 01.02.2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार को चलाने का फैसला लिया है।
अगला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में
11 hours ago