लॉकडाउन में खुलेंगी चौपाटी, ठेले और गुमटियां, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश | Now Thela, Chaupati and Temporary Shops will open while lockdown

लॉकडाउन में खुलेंगी चौपाटी, ठेले और गुमटियां, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

लॉकडाउन में खुलेंगी चौपाटी, ठेले और गुमटियां, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: May 25, 2020 3:45 pm IST

सूरजपुर: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में छूट देना शुरू कर दिया है। इसी बीच सूरजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सूरजपुर जिला प्रशासन ने चौपाटी, ठेले और गुमटियों को खोलने की अनुमति दे दी है। जारी निर्देश के अनुसार जिले में ये सभी दुकानें सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 40 नए मामले आए सामने, 5 लोगों ने जीती महामारी से जंग

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 55022 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 52598 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 292 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2132 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 67 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 220 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री बोले होम क्वारंटाइन सही नहीं, पब्लिक या पेड क्वारंटाइन का ऑप्शन चुनें लोग