अब दिल्ली में भी लागू होगा यूपी का 'योगी' मॉडल, पुलिस जुटा रही नुकसान का ब्योरा, दंगाईयों की खैर नही | Now the 'Yogi' model of UP will also be applicable in Delhi, the details of the police gathering losses, the rioters are not good

अब दिल्ली में भी लागू होगा यूपी का ‘योगी’ मॉडल, पुलिस जुटा रही नुकसान का ब्योरा, दंगाईयों की खैर नही

अब दिल्ली में भी लागू होगा यूपी का 'योगी' मॉडल, पुलिस जुटा रही नुकसान का ब्योरा, दंगाईयों की खैर नही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: March 1, 2020 2:23 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, हयां हुई हिंसा में मकान, दुकान, स्कूल, सब कुछ जला दिया गया, बड़ी तादाद में लोग सड़क पर रहने को मजबूर हैं, सवाल ये है कि आखिर इसकी भरपाई कैसे होगी? तो अब केंद्र सरकार दिल्ली हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दंगाइयों से पैसा वसूल वाले फॉर्मूले से करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: हिंदू-मुस्लिम दोस्त मिलकर करते थे कारोबार, उपद्रवियों ने दुकान में लगाई आग, म…

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस निजी और सार्वजनिक संपत्ति को निशाना बनाने वाले दंगाइयों से जुर्माना वसूलले जा रही है और ऐसा न करने पर दंगाइयों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी भी है। दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट से एक क्लेम कमिश्नर नियुक्ति करने की गुजारिश की है। तस्वीर, ड्रोन कैमरों से मिले ब्योरे, सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के आधार पर वसूली की जाएगी।

ये भी पढ़ें: पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह खुल्लर का निधन, 1968 ओलंपिक में…

इसके लिए SIT, स्थानीय पुलिस को नुकसान का ब्योरा जुटाने को कहा गया है। नुकसान का ब्योरा जुटाने में नगर निगम अधिकारी SIT, पुलिस की मदद करेंगे। ब्योरा मिलने के बाद क्लेम कमिश्नर के निर्देश पर वसूली शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: ओल्ड इज गोल्ड: शादी में दिखा पुराना प्रेमी, तो मंडप पर बैठी दुल्हन …

एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली हिंसा में 25 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। जहां 500 वाहन जलाए गए, 92 घर जलाए गए, 57 दुकानों में आग लगाई गई, 6 गोदाम जलाए गए, 2 स्कूल जलाए गए, 4 फैक्ट्रियों में आग लगाई गई, 4 धार्मिक स्थल जलाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकार के इस फैसले के बाद 15 हजार रुपए तक बढ़ जा…

बता दें कि यूपी में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वाले दंगाइयों की सीसीटीवी, वीडियो फुटेज और फोटो से दंगाइयों की पहचान की गई, यूपी के अलग-अलग जिलों में दंगा फैलाने वालों को वसूली का नोटिस दिया गया है, सरकार का निर्देश- दंगाई नुकसान की भरपाई करें या अपनी संपत्ति गंवाएं।