अब सरकार कराएगी पु​जारियों का बीमा, परिवार और बच्चों के लिए बनेंगी कल्याणकारी योजनाएं, सरकारी जमीन पर बने मंदिरों को पट्टे | Now the government will provide insurance for Pu Jaris, welfare schemes will be made for family and children

अब सरकार कराएगी पु​जारियों का बीमा, परिवार और बच्चों के लिए बनेंगी कल्याणकारी योजनाएं, सरकारी जमीन पर बने मंदिरों को पट्टे

अब सरकार कराएगी पु​जारियों का बीमा, परिवार और बच्चों के लिए बनेंगी कल्याणकारी योजनाएं, सरकारी जमीन पर बने मंदिरों को पट्टे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 16, 2019 10:09 am IST

भोपाल। झाबुआ चुनाव से पहले सरकार एक्शन मोड में आ गई है और एक के बाद एक बड़े फैसले कर रही है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सरकार पुजारियों का बीमा करावाएगी और उनके परिवार और बच्चों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएगी। वहीं उन्होने कहा कि पुजारियों के बच्चों की संस्कृत की पढ़ाई पर सरकार का जोर रहेगा।

यह भी पढ़ें — विधायक पर रेत उत्खनन में शामिल होने का आरोप, पूर्व संसदीय सचिव ने लगाए कई बड़े आरोप 

इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो पुराने मंदिर हैं उनका जीर्णोंद्धार किया जाएगा। सालों पुराने मंदिरों का रख रखाव किया जाएगा। इसी के ही साथ महाकाल मंदिर के अधिनियम में संसोधन होगा। सरकारी जमीन पर बने मन्दिरों को सरकार पट्टे देगी और सभी धर्मों के म्यूज़ियम बनाये जाएंगे।

यह भी पढ़ें —छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने पहले छोड़ी पढाई फिर जिंदगी छोड़ने का प्रयास, दबंग युवक के खौफ से पुलिस को भी नही दी सूचना

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/SnWSNkgXt0Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers