ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बाद सरकारी मशीनरी आम लोगों के पास पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर ग्वालियर ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर एक नया रोडमेप तैयार किया है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों और ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए हर सोमवार को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के 10 सरपंचों के साथ चाय पर चर्चा की जाएगी।
read more : पंडरी हाट में 10 दिवसीय सावन मेले का आयोजन, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ
जिले में अगले सोमवार से इस कार्यक्रम की शुरूआत कर दी जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा है कि जिले में पदस्थ पटवारियों और बीएलओ के रिकॉर्ड की जांच की भी प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक दिन एक पटवारी व एक बीएलओ के रिकॉर्ड की सम्पूर्ण जांच कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जाएगी।
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
3 hours ago