भोपाल: हनी ट्रैप मामले को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर किचड़ उछालने में लगे हुए हैं। इसी बीच मामले की जांच के लिए गठीत एसआईटी में फेरबदल की खबर सामने आई है। खबर है कि सरकार ने पहले डी श्रीनिवास वर्मा को एसआईटी का चीफ बनाया था, लेकिन अब एटीएस चीफ संजीव शमी को एसआईटी चीफ बनाया गया है। वहीं, एसआईटी की टीम में इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को भी शमिल किया गया है।
Read More: ‘Nude Party’ के पोस्टर ने मचाया बवाल, लिखा मिला- ‘विदेशी लड़कियां भी आएंगी’
वहीं, दूसरी ओर ममाले में इंदौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी मोनिका, आरती दयाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मामले में रूपा नाम की लड़की का भी नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है मानव तस्करी का मामला आरोपी मोनिका और गांव के लोगों की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि हनी ट्रैप की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मामले में कई रसूखदारों के नाम का खुलासा हो सकता है। आरोपियों के बयान के अनुसार कई नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं। वहीं, गिरोह के तार दूसरे राज्यों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2l7SJqPYdYI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>