खरगोन: देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश कोरोना मरीजों के मामले देश में दूसरे स्थान पर है। इसी बीच खबर आई है कि खरगोन जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिया है।
Read More: स्कार्पियो ने एक्टिवा को मारी ठोकर, दो युवक की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर
जारी निर्देश के अनुसार शाम 7 बजे से सुबह 7 तक शहर में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक कार्य में लगे वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा। लेकिन ये वाहन भी शहर के बाहर स्थित पंपों से ही पेट्रोल ले सकेंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कल जारी आंकड़ों के अनुसार 5735 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें से 267 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2735 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं 2733 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है।