अब 'पार्वो' वायरस ने मचाया आतंक, 70 से 80 फीसदी संक्रमितों की हो जाती है मौत, पालतू कुत्तों को लेकर पशु चिकित्सकों ने जारी किया अलर्ट | Now 'Parva' virus created panic 70 to 80 percent of the infected die Veterinarians issued alert regarding pet dogs

अब ‘पार्वो’ वायरस ने मचाया आतंक, 70 से 80 फीसदी संक्रमितों की हो जाती है मौत, पालतू कुत्तों को लेकर पशु चिकित्सकों ने जारी किया अलर्ट

अब 'पार्वो' वायरस ने मचाया आतंक, 70 से 80 फीसदी संक्रमितों की हो जाती है मौत, पालतू कुत्तों को लेकर पशु चिकित्सकों ने जारी किया अलर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: June 23, 2021 10:43 am IST

इंदौर। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच अब ‘पार्वो’ वायरस ने भी आतंक मचाना शुरु कर दिया है। इंदौर में पशु चिकित्सकों के पास श्वानों में हर दिन 15 ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें ‘पार्वो’ वायरस के लक्षण मिल रहे है। चिंता इस वायरस की इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि इसमें मृत्युदर 70 से 80 फीसदी तक है।

Read More News: ज्योतिरादित्य सिंधिया कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं? दौरे पर सभी की रहती है नजर

हालांकि इस वायरस से बचने के लिए एक मात्र वैक्सीन ही रामबाण इलाज है। दरअसल मौसम बदलने से पालतू श्वानों पार्वो वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीमारी से श्वानों की आंत में संक्रमण फैलता है। सबसे ज़्यादा असर श्वानों के पिल्लों में पड़ता है। संक्रमण के प्रभाव से श्वानों को खून की उल्टी होने लगती है और शरीर से बुरी तरह दुर्गंध आती है, इसमें वैक्सीनेशन ही उपचार का एक मात्र तरीका है।

Read More News: Viral Video: आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को देखकर चढ़ा मंत्रीजी का पारा, कहा- 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो चली जाएगी नौकरी

पशु चिकित्सक डॉ.प्रशांत तिवारी का कहना है कि श्वानों और बिल्ली में ये वायरस मिलता है। वैसे अभी श्वानों में हर दिन 10 से 15 मामले ऐसे मिल रहे है, उन्होंने साफ़ किया कि डायग्नोसिस की सुविधा उपलब्ध नहीं है,लेकिन लक्षण से साफ जाहिर होता है कि श्वानों में ‘पार्वो’ वायरस उपलब्ध है। हालांकि इतनी तेज़ी से बढ़ते संक्रमण के बीच अब श्वानों की मौत भी पशु चिकित्सकों की चिंता बढ़ा रही है।

 
Flowers