अब दंतेवाड़ा जिले के 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया आदेश...देखिए नाम | Now out of turn promotion to 38 police personnel of Dantewada district, DGP DM Awasthi issued order ... see name

अब दंतेवाड़ा जिले के 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया आदेश…देखिए नाम

अब दंतेवाड़ा जिले के 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया आदेश...देखिए नाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: March 25, 2020 2:11 pm IST

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। यह प्रमोशन दंतेवाड़ा जिले के पुलिस जवानों को किया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। डीजीपी ने कल ही सुकमा के 61 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया था। इस प्रकार से दो दिनों में नक्सल क्षेत्रों में काम करने वाले 99 जवानों को प्रमोट ​किया जा चुका है। इसे जवानों के साहस और बेहतर कार्य के लिए इनाम के तौर पर माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें : 21 दिन के लॉक डाउन पर बॉलीवुड के महानायक ने लिखी कविता, ट्विटर पर शेयर कर कही…

दंतेवाड़ा जिले में विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने पर उक्त कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के पुलिस कर्मियों के लिए शीघ्र ही इसी प्रकार पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 2021 की जनगणना के पहले चरण और NPR अपडेशन पर लगी रोक, कोविड 19 से बच…

पुलिसकर्मियों को निरीक्षक, कमांडर, कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति पाने वालों में संजय पोटाम, विजय कुमार, प्रकाश कांत, अनिल पटेल, अश्वनी सिन्हा, जयवीरेश, सुरेश कश्यप,चैतराम, राजेश कुमार, ताती मुकेश, चंदशेखर, आयतू राम, कोसा कुंजाम, राजेन्द्र प्रसाद, विनय मिश्रा, जयमंगल, कृष्णा राम, रेमन साहू, सोमारू कड़ती,प्याररस मिंज, लवकुश मरकाम, लेखराम, बुधराम, सुभाष मंडावी, अमृत लकड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, रविन्द्र यादव, हरिनारायण, प्रेमलाल, नंदू हेमला, सगरू राम, कुटुंब राव, नेहरू भगत, घनेश सलाम, सोनू कड़ती, उमेश कुंजाम, आगेश्वर नागवंशी और भीमा कड़ती शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं अपनी पत्नी की सुन रहा हूं,…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers