गुना: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन लागू किए जाने का आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में गूना कलेक्टर ने भी शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। वहीं जिला प्रशासन ने जुलूस, रैली और धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Read More: श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में इस नदी के रेत का होगा उपयोग, गंगा से भी पवित्र है मान्यता
वहीं, हालात को देखते हुए कलेक्टर श्रीकुमार पुरुषोत्तम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नियमों में बदलाव किया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब शादी समारोह में सिर्फ 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे। बता दें कि इससे पहले शादी में 50 और मृत्यु के कार्यक्रम में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी।
Read More: कांग्रेस पार्टी के एक और बड़े नेता को हुआ कोरोना, तीन दिन में 2 नेता पाए गए पॉजिटिव
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक 24095 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 16257 मरीज ठीक हो चुके हैं और 756 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में 7082 मरीजों का उपचार जारी है।