अब छिंदवाड़ा में भी बहेगी नर्मदा नदी, परियोजना पर जल्द ही शुरू होगा कार्य | narmada river in chhindwara, Now Narmada river will flow in Chhindwara, work on the project will start soon, CM kamalnath big annoucment

अब छिंदवाड़ा में भी बहेगी नर्मदा नदी, परियोजना पर जल्द ही शुरू होगा कार्य

अब छिंदवाड़ा में भी बहेगी नर्मदा नदी, परियोजना पर जल्द ही शुरू होगा कार्य

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: August 10, 2019 10:29 am IST

भोपाल। अब छिंदवाड़ा की भूमि पर भी नर्मदा नदी का प्रवाह हो सकेगा। इसके लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए ​मध्यप्रदेश के इकलौते सांसद व मुख्यमंत्री के पुत्र नकुलनाथ ने ट्वीट करके जानकारी दी है।

read more : कवासी लखमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे, पीड़ितों को मुआवजा राशि का वितरण

बता दें कि छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ (nakul nath mp chhindwara) ने कहा है कि छिंदवाड़ा की भूमि में भी जीवनदायनी मां नर्मदा बहेगी। मां नर्मदा को छिंदवाड़ा तक लाने की परियोजना पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ इस परियोजना पर चर्चा करके जल्द ही इसे शुरू करने का भी प्रयास किया जाएगा। (chhindwara news)

 

 
Flowers