भोपाल: पूरे देश में एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर राज्य की सरकारों ने कई सेवाओं में छूट देने शुरू कर दी है। लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार ने भी कई दुकानों संस्थानों को छूट दे दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर ने दुकानों और संस्थानों को खोलने के लिए आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार भोपाल में दुकानें सुबह 7 बज से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। बता दें कि इससे पहले राजधानी में दुकानें सुबह 11:00 से शाम 5:00 तक ही खुलती थी। इसके बाद व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से समय बढ़ाने की मांग की थी। व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर ने बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।
Read More: कॉमेडियन भारती सिंह बच्चे के लिए बेचैन, कहा- 2020 में खेलना चाहती थी 20-20