कोंडागांव: कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए लोगो के स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण मे रखने हेतु 24 जुलाई के मध्य रात्रि से 31 जुलाई मध्य रात्रि तक जिले के सभी नगरीय निकायों में पूर्ण तालाबंदी की जानी है। इस दौरान सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में काउंटर से बिक्री बंद रखी जाएगी तथा देशी एवं विदेशी मदिरा के विक्रय हेतु ऑनलाइन होम डिलीवरी की जायेगी।
इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव अंतर्गत देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा दुकान, नगर पंचायत फरसगांव अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकान, नगर पंचायत केशकाल के अंतर्गत देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा दुकान के द्वारा मदिरा को ऑनलाइन मंगवाया जा सकता है। इसके लिये व्यक्ति को एंड्राइड मोबाईल के प्लेस्टोर से सीएसएमसीएल ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर मदिरा होम डिलीवर कराई जा सकती है।