अब CSMCL एप्लीकेशन के जरिए घर बैठे ऑनलाइन मंगाएं देसी शराब, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश | Now homegrown liquor sourced online through CSMCL application

अब CSMCL एप्लीकेशन के जरिए घर बैठे ऑनलाइन मंगाएं देसी शराब, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

अब CSMCL एप्लीकेशन के जरिए घर बैठे ऑनलाइन मंगाएं देसी शराब, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 24, 2020/4:20 pm IST

कोंडागांव: कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए लोगो के स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण मे रखने हेतु 24 जुलाई के मध्य रात्रि से 31 जुलाई मध्य रात्रि तक जिले के सभी नगरीय निकायों में पूर्ण तालाबंदी की जानी है। इस दौरान सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में काउंटर से बिक्री बंद रखी जाएगी तथा देशी एवं विदेशी मदिरा के विक्रय हेतु ऑनलाइन होम डिलीवरी की जायेगी।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-स​हायिका के परिवार की महिला सदस्य को मिलेगी नौकरी, अगर इन परिस्थितियों में ड्यूटी के दौरान हुई मौत

इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव अंतर्गत देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा दुकान, नगर पंचायत फरसगांव अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकान, नगर पंचायत केशकाल के अंतर्गत देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा दुकान के द्वारा मदिरा को ऑनलाइन मंगवाया जा सकता है। इसके लिये व्यक्ति को एंड्राइड मोबाईल के प्लेस्टोर से सीएसएमसीएल ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर मदिरा होम डिलीवर कराई जा सकती है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में फिर दो कोरोना मरीजों की मौत, आज 338 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के पार