अब इस पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित, विश्वविद्यालय ने जारी किए आदेश | Now examinations of this journalism university also postponed, university issued orders

अब इस पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित, विश्वविद्यालय ने जारी किए आदेश

अब इस पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित, विश्वविद्यालय ने जारी किए आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: June 16, 2020 6:11 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित करने के बावजूद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (एमसीयू) ने परीक्षाओं को करवाने का कल निर्णय लिया था। बाकायदा इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे। जिसके बाद अब आज एमसीयू प्रशासन ने भी परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:पुलिस, रेलवे, डाक समेत कई विभागों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, …

दिशा निर्देश में कहा गया था कि 25 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 के बीच स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। वहीं आज यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अविनाश वाजपेयी आगामी आदेश तक एमसीयू की परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश आज जारी किया है।

ये भी पढ़ें: दूरदर्शन में निकली अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती, 25 जून तक कर सकते है…

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार में राज्य शासन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के बीच शुरू होनी थी। लेकिन सरकार ने फिलहाल इन परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। अगले आदेश तक यह सभी परीक्षाएं स्थगित रहेगी। कोरोना के कारण लगातार छात्र संगठन परीक्षा के आयोजन का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद सरकार ने इन परीक्षाओं को स्थगित करना का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: अब जाति प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगाना होगा सरकारी कार्यालयों का चक्…