अब हर हफ्ते तीन दिन का होगा संपूर्ण लॉकडाउन, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश | Now every week there will be complete lockdown of three days, this state government has issued order

अब हर हफ्ते तीन दिन का होगा संपूर्ण लॉकडाउन, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

अब हर हफ्ते तीन दिन का होगा संपूर्ण लॉकडाउन, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: April 29, 2021 11:34 am IST

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने बढ़ा फैसला लेते हुए वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया है, अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा, शनिवार, रविवार को पहले ही वीकेंड लॉकडाउन होता था, जो अब सोमवार को भी लागू रहेगा और मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा। यानी कि अब यूपी में तीन दिन (शनिवार, रविवार, सोमवार) संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। सीएम योगी की अध्यक्षता में हो रही समीक्षा बैठक मे यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जीता कोरोना से जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

वहीं यूपी में कोविड संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर क्लास एक से आठ तक के सभी स्कूल अब सत्र के अंत यानी 20 मई तक बंद रहेंगे और शिक्षकों को घर से काम करने की इजाजत होगी, इससे पहले स्कूलों में 30 अप्रैल तक शैक्षिक कार्य बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें:महाराज का मिशन ‘हम लड़ेंगे-हम जीतेंगे’, Corona मरीज…

यूपी में कोरोना से हालात बहुत बिगड़ते जा रहे हैं, बीते 24 घटे में यूपी में 35 हजार नए मरीज मिले हैं, जबकि 33,903 डिस्चार्ज हुए हैं, बुधवार को 266 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कुल 3 लाख एक्टिव केस में से 2,46,169 लोग घर पर अपना इलाज करा रहा हैं, यानी होम आइसोलेशन में हैं, 7157 संक्रमित लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और बाकी संक्रमित लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 
Flowers