रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए नई राणनीति तैयार की है। भाजपा अब लोगों के बीच “भात पे चर्चा” करने की तैयारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए चाय के बाद अब भात पर चर्चा का फंडा अपनाया है। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता गांव—गांव जाकर लोगों से भोजन के दौरान चर्चा करेंगे। ग्रामीणों के पास जाकर चाय पीएंगे, भात खाएंगे और चर्चा करेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने गुरूवार छरछेरा के दिन से चुनाव प्रचार शुरू करने का फैसला लिया है। भाजपा ने 27 जिला पंचायतों के लिए पैनल की घोषणा कर दी है। वहीं, जनपद पंचायत के लिए भी जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।
इस दौरान भाजपा ने यह भी दावा किया है कि पंचायत चुनाव में पार्टी को बढ़त मिलेगी। सरकार ने एक भी ग्रामीण विकास की योजना शुरू नहीं की है। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है।
Read More: दाऊद इब्राहिम का करीबी गैंगस्टर एजाज गिरफ्तार, एयरपोर्ट से पकड़ा गया