रायपुर: कोरोनावायरस को लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 8160 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 203,562 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 152 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी और 135 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। हालात को देखते हुए देश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, स्कूलों और कॉलजों में भी छुट्टी घोषित की गई है। हालात को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बचाव के लिए भविष्य निधि सदस्यों के लिए नई सुविधा शुरू की है।
दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस (COVID-19) की विश्वव्यापी भीषणता को देखते हुए कहा है कि ईपीएफआईजीएमएस पोर्टल (EPFiGMS Portal) पर दर्ज अपनी शिकायतों के समाधान के लिए भविष्य निधि सदस्यों को कार्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक कार्यालय के फोन नंबर 07712583890, 07712583891 व 07712281513 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
साथ ही अतिरिक्त ई-मेल आईडी pghs.raipur@epfindia.gov.in व ro.raipur@epfindia.gov.in तथा ईपीएफओ वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर उपलब्ध EPFiGMS grievance portal भी अपने आवेदन/जिज्ञासाएं भेज सकते हैं।