रायपुर। छत्तीसगढ़ में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है, प्रदेश में अब सभी कॉलजे के छात्रों की सभी सेमेस्टर और सभी कक्षाओं की परीक्षाए ऑनलाइन मोड में ही होंगी, राज्य शासन ने इसके पहले स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को आफलाइन कराने का आदेश जारी किया था जिसे रद्द कर दिया गया है अब सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही होंगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: 18+ लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रमन सिंह ने दिया PM मोदी को धन्यवाद, बृजमोहन ने कहा- राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल
बता दें कि राज्य शासन ने निजी एवं शासकीय विश्वविद्यालय की समस्त परीक्षाएं अब ऑनलाइन मोड पर कराने का फैसला लिया है, यूजी एवं पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड़ पर ही होंगी। सेमेस्टर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को ऑफ़लाइन करवाने का आदेश आज ही जारी किया गया था जिसे रद्द कर दिया गया, आदेश को निरस्त करते हुए नया आदेश जारी किया गया है, संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: UG और PG के अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं होगी ऑफलाइन, अन्य सभी …
UGC: ग्रेजुएशन में अब ढाई साल में ही ले सकेंगे…
22 hours ago