अब 769 रुपए में मिलेगा एक गैस सिलेंडर, नहीं मिलेगी सब्सिडी ! जल्द करें ये काम | Now a gas cylinder will be available for Rs 769 Will not get subsidy, do this work soon

अब 769 रुपए में मिलेगा एक गैस सिलेंडर, नहीं मिलेगी सब्सिडी ! जल्द करें ये काम

अब 769 रुपए में मिलेगा एक गैस सिलेंडर, नहीं मिलेगी सब्सिडी ! जल्द करें ये काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: February 15, 2021 10:02 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों 50 रु का इजाफा हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में गैस बढ़ोतरी के फैसले के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत कल से 769 रु प्रति सिलेंडर हो गई है।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति कोविंद ने महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति स…
केंद्र सरकार की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस के बढ़ते दामों की वजह से देश में भी इसकी कीमत में तेज से बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि जिसकी वजह से रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी करना पड़ रहा है। दिल्ली में कल से रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी होने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीयों के लिए निजता के कम मानकों का आरोप लगाने वाली याचिका पर कें…
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 रु से बढ़कर 719 रु की गई थी। एक बार फिर से एक साथ रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें: किसान को बिजली विभाग ने थमाया 1.5 लाख का बिल, पीड़ि…

सब्सिडी चाहिए तो करना ही होगा ये काम 
अगर आपका इंडेन गैस कनेक्शन आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है, गैस कनेक्शन को आधार नंबर के साथ लिंक कराना जरूरी होता है, ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी सब्सिडी राशि आपके बैंक अकाउंट में नहीं आएगी। जब आप इंडेन गैस कनेक्शन और अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा लेते हैं तो आपके अकाउंट में गैस सब्सिडी राशि आने लगती है। यह काम अब घर बैठे और बहुत आसानी से किया जा सकता है।

गैस कनेक्शन को वैसे तो आप कई तरह से लिंक करा सकते हैं, यह काम आप चाहें तो अपनी गैस एजेंसी में जाकर, ऑनलाइन और IVRS के जरिये भी करा सकते हैं, लेकिन इसमें एसएमस (SMS) और कस्टमर केयर में एक कॉल से लिंक कराना सबसे आसान है।

read more: सरकारी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों को मार्च तक मिलेगी 3000 करोड…

आप इस तरह से SMS के जरिए अपना आधार नंबर लिंक करा सकते हैं—

-सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि इंडेन गैस एजेंसी में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
-बिना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के गैस कनेक्शन और आधार को लिंक नहीं करा सकेंगे।
-अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो एक एसएमएस भेजना होता है।
-इसमें मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें IOC<गैस एजेंसी के टेलीफोन नंबर का एसटीडी कोड><कस्टमर नंबर>
-गैस एजेंसी वाले का नंबर जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
-मैसेज भेजने पर आपका नंबर गैस एजेंसी के पास रजिस्टर हो जाएगा।
-इसके बाद आपको आधार नंबर और गैस कनेक्शन को लिंक करने के लिए एसएमएस भेजना है।
-इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें UID<आधार नंबर> और उसे उसी नंबर (गैस एजेंसी का नंबर) पर भेज दें।
-ऐसा करने पर आपका गैस कनेक्शन आधार के साथ लिंक हो जाएगा और आपको कन्फर्मेशन मैसेज मोबाइल फोन पर आ जाएगा।

read more: तत्काल फास्टैग अपनायें वाहन मालिक, नहीं बढ़ेगी समय सीमा: गडकरी

अगर आपने इंडेन गैस कनेक्शन लिया है तो आप महज एक फोन कॉल के जरिये भी गैस कनेक्शन को आधार के साथ लिंक करा सकते हैं। कॉल से लिंक कराने के लिए गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 2333 555 पर कॉल करना होता है। यहां अगर आप चाहें तो कस्टमर केयर कर्मचारी को अपना आधार नंबर बताकर अपने गैस कनेक्शन को उससे लिंक करा सकते हैं।

 
Flowers