रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 8 दिनों के सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश होगा साथ ही कई बैठकें भी होंगी जिनमें अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
पढ़ें- प्रशासन के लिए चुनौती, 7 दिनों में 79 जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हांकित कर गिराने के आदेश
सत्र के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव भी हो सकता है। कई कांग्रेस नेता इस कुर्सी के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इनमें सत्यनारायण शर्मा का नाम सबसे उपर है। ऐसी अटकलें है कि शर्मा को मंत्री पद नहीं दिया गया तो उन्हें संतुष्ट करने के लिए उपाध्यक्ष की कुर्सी दी जा सकती है।
पढ़ें- नशे में धुत बोलेरो चालक ने रॉन्ग साइड जाकर टैक्टर को मारी टक्कर, 10…
विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए पार्टी के लगातार चौथी बार के विधायक अमरजीत भगत का भी नाम चर्चा में है। सत्र के दौरान अनुपूरक बजट भी लाया जाना है। वहीं किरंदुल में आदिवासियों के प्रदर्शन को लेकर भी कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
पढ़ें- RDA कॉम्प्लेक्स के इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में छापा, ब्रांडेड कंपनियों क…
दरिंदगी की दास्तां.. देखिए