कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में अनुपस्थित 24 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस, जवाब नहीं देने पर बरती जाएगी सख्ती.. आदेश जारी | Notice to 24 officer-employees absent in contact tracing work

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में अनुपस्थित 24 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस, जवाब नहीं देने पर बरती जाएगी सख्ती.. आदेश जारी

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में अनुपस्थित 24 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस, जवाब नहीं देने पर बरती जाएगी सख्ती.. आदेश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 6, 2021/3:17 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में गैरहाजिर रहने वाले 24 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अनुपस्थिति के उचित कारण के साथ उन्हें अपना पक्ष रखने का भी निर्देश दिया गया है। 

पढ़ें- अस्पताल परिसर के अंदर फायरिंग, पार्किंग कर्मचारी ने मरीज को खाना देने आए अटेंडर को मारी गोली

अपर कलेक्टर और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य रायपुर प्रभारी पद्मनी भोई ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य की ड्यूटी में अनुपस्थित 24 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी को न्यू सर्किट हाउस स्थित कंट्रोल रूम में अनुपस्थिति के उचित कारण के साथ समक्ष में उपस्थिति होने को कहा है।

पढ़ें- कोरोना जागरूकता: CM शिवराज आज 24 घंटे के लिए गांधी …

आदेश की अनदेखी किए जाने पर उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 और एक एपेडमिक डिसीसेस एक्ट 1857 के तहत बिना विधिवत सूचना के अनुपस्थित होने के कारण अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- बीजेपी का स्थापना दिवस आज, PM मोदी देंगे संदेश, कार..

इन्हें भेजा गया नोटिस

इसके तहत शेख नदीम, राज नारायण द्विवेदी, यशवंत सिन्हा, सुरेंद्र कुमार यदू, दिनेश कुमार गिलहरे , कमलनाथ दीवान, मनबोधी कुर्मी , दिनेश देवांगन , जितेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार भारती, अजय कुमार बनसोडे, भानु प्रताप डहरिया, संतोष नेताम , शेखर गजभिए , दीनदयाल साहू , हीरालाल पटेल, हेम कुमार साहू, नरेंद्र ठाकुर, विनोद बरमाल, विनोद कुमार साहू , योगेश शुक्ला, संतोष कुमार साहू, एजाज खान, फरजाना बेगम को नोटिस जारी किया गया।