पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारियों को नोटिस जारी, शराब पीकर पहुंचा था वन अधिकारी ! | Notice issued to 3 employees for negligence in panchayat elections Forest officer had arrived after drinking alcohol

पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारियों को नोटिस जारी, शराब पीकर पहुंचा था वन अधिकारी !

पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारियों को नोटिस जारी, शराब पीकर पहुंचा था वन अधिकारी !

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: January 30, 2020 6:55 am IST

भानुप्रतापपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020  में लापरवाही बरतने पर तीन मतदान अधिकारी के खिलाफ रिटर्निंग अधिकारी आनन्द राम नेताम तहसीलदार भानुप्रतापपुर ने   कार्रवाई की है। जिले में इस तरह की कार्रवाई किए जाने की पहली घटना है। प्रथम चरण का मतदान 28 जनवरी किया जा चुका है। दूसरे चरण के तहत 31 जनवरी शुक्रवार को भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंदल विकासखंड के ग्रामों में चुनाव सम्पन्न कराया जाना है। चुनाव कार्य में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की नई रेत नीति से 3 माह में मिला अब तक सर्वाधिक राजस्व

विजय देहारी सहायक ग्रेड तीन पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर को विधिवत ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें देहारी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थ सेवन किए जाने का प्रतीत होने पर डॉक्टर के द्वारा मेडिकल कराया गया। मेडिकल जांच में मादक पदार्थ का सेवन की पुष्टि होने से रिटर्निंग अधिकारी आनंद राम नेताम के द्वारा तत्काल उसके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए  जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुसंशा के लिए भेज दिया गया, व दो अन्य शिक्षक बी एल जुर्री प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला तारंदुल एवं प्रशांत रंगारी माध्यमिक शाला उत्तमार ड्यूटी में नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 : पालम में रोचक हो सकता है मुकाबला, बीज…

चुनाव कार्य में अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दो दिवस के अंदर कारण  बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 
Flowers