शाहिद अफरीदी ही नहीं इन क्रिकेटर्स ने भी रिश्तों की बेड़ियां तोड़ अपनी कजिन बहनों से रचाई शादी.. जानिए | Not only Shahid Afridi, these cricketers also broke the shackles of relationships and got married with their

शाहिद अफरीदी ही नहीं इन क्रिकेटर्स ने भी रिश्तों की बेड़ियां तोड़ अपनी कजिन बहनों से रचाई शादी.. जानिए

शाहिद अफरीदी ही नहीं इन क्रिकेटर्स ने भी रिश्तों की बेड़ियां तोड़ अपनी कजिन बहनों से रचाई शादी.. जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: June 3, 2021 5:04 am IST

नई दिल्ली। बाबर आजम ही नहीं ये क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं बहनों से शादी, शाहिद अफरीदी की हैं 5 बेटियां बाबर अगले साल अपनी ममेरी बहन से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वे तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं और बल्ले से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें- परिजनों ने अस्पताल से शव लेकर कर दिया अंतिम संस्कार, 75 दिन बाद महिला के जिंदा लौटने पर अब सब हैरान

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अगले साल शादी करने जा रहे हैं। हैरान करने वाली ये बात सामने आई है कि बाबर आजम अपनी ही चचेरी बहन से शादी करेंगे। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और उनकी चचेरी बहन के परिवारों के बीच इस कपल की शादी की बात पर सहमति बनी है। दोनों की शादी अगले साल होगी। बता दें कि बाबर आजम अपनी चचेरी बहन के साथ सगाई कर चुके हैं। खैर यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई क्रिकेटर अपनी ही चचेरी बहन के साथ शादी रचाने जा रहा है। इस लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं।

पढ़ें- प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत, 14, 500 करोड़ के ऋण..

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली द्वारा ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान बाबर को जल्द ही शादी करने के लिए चिढ़ाने के एक दिन बाद ये रिपोर्ट सामने आई है। एक फैन ने अली से पूछा कि क्या उनके पास बाबर के लिए कोई सलाह है। इस पर अजहर ने बाबर को टैग करते हुए लिखा था- शादी कर ले। बता दें कि बाबर पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है। बाद में खुद उस लड़की ने शिकायत वापस लेते हुए पाकिस्तान कप्तान को निर्दोष बताया था।

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने नैना धाकड़ को दी बधाई औ…

इन खिलाड़ियों ने भी की बहन से शादी:
शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के ऑलटाइम बेस्ट क्रिकेटर्स में से एक अफरीदी ने 20 अक्टूबर 2000 को मामा की बेटी नादिया से शादी की थी। नादिया को कभी भी स्टेडियम में नहीं देखा गया है। वो अफरीदी की सगे मामा की बेटी है। दोनों 5 बच्चों के माता-पिता हैं। अफरीदी की बेटियां अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा है।

पढ़ें- बस्तर की बेटी नैना धाकड़ ने रचा इतिहास, फतह की माउं…

पत्नी लुबना के साथ सईद अनवर।
सईद अनवर: पाकिस्तान के दिग्ग्ज ओपनर रहे सईद अनवर ने अपनी चचेरी बहन लुबना से 1996 में शादी की थी। लुबना पेशे से डॉक्टर है। अनवर पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 247 वनडे में क्रमश: 4052 और 8824 रन बनाए हैं। अनवर का टेस्ट में उच्चतम स्कोर नाबाद 188 और वनडे में 194 रन है। 2001 में उनकी बेटी की असामयिक मौत हुई थी। इसके दो साल बाद ही उन्होंने 2003 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

पढ़ें- 5 जून से दोबारा पटरी पर दौड़ेंगी ये 24 पैसेंजर ट्रे…

मुस्तफिजूर रहमान और उनकी पत्नी सामिया।
मुस्तफिजूर रहमान: बांग्लादेश और राजस्थान रॉयल्स के खतरनाक तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान ने 2019 में शादी की थी। उन्होंने अपनी चचेरी बहन सामिया परवीन शिमू से की थी। रहमान के करियर की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट में 30 विकेट, 67 वनडे में 124 विकेट और 42 टी20 मैचों में 58 विकेट झटके हैं। 31 आईपीएल मैचों में उनके नाम 31 विकेट हैं।

पढ़ें- भाजपा नेता राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या, लश्कर-…

पत्नी शरमीन समीरा के साथ मोसादेक हुसैन।
मोसादेक हुसैन: मुस्तफिजूर रहमान के साथ बांग्लादेशी टीम में खेलने वाले मोसादेक हुसैन ने 2012 में चचेरी बहन शरमीन समीरा से शादी की थी। मोसादेक और शरमीन की शादी में कई विवाद भी सामने हुए। बांग्लादेशी ऑलराउंडर पर दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। हालांकि, बाद में सब ठीक हो गया। वे टीम के लिए 3 टेस्ट मैच में 164 रन बना चुके हैं। 37 वनडे में 610 रन बनाए और 14 विकेट लिए। 15 टी20 में 196 रन बनाए और 5 विकेट लिए हैं।