रायपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू हो रहा है, इस चरण में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं, 1 मई से होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस नेतओं के बीच घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के बयान पर पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा है कि ‘हम प्रधानमंत्री को कोई पत्र नहीं लिखेंगे’ जब हमें लगेगा तो जरुर लिखेंगे।
Read More: बंगाल में आखिरी चरण का रण.. दोपहर 1 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग
इससे पहले संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेसन के लिए वैक्सीन की कमी को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखें और राज्य को जल्द ही वैक्सीन दिलाएं।
Read More: पूर्व मंत्री रामकुमार पटेल का निधन, दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे है रामकुमार पटेल