नई दिल्ली। फिल्म ‘मरजावां’ के एक सॉन्ग में हमेशा की तरह नोरा फतेही ने कमाल का डांस किया है, नोरा फतेही का सॉन्ग ‘एक तो कम जिंदगानी’ सुपरहिट हो चुका है। और उनके डांस की जमकर तारीफ भी हो रही है। लेकिन नोरा फतेही ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला है जिसमें ‘एक तो कम जिंदगानी’ के बिहाइंड द सीन्स को पेश किया गया है। इन वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं क्योंकि परदे पर मुस्कराती और शानदार अंदाज में डांस करती नोरा फतेही ने इसके लिए किस दर्द से गुजरी है, इस डांस प्रैक्टिस वीडियो में साफ देखा जा सकता जाता है।
यह भी पढ़ें —रानू मंडल का ये अवतार देख सोशल मीडिया पर मचा बवाल, मीडिया से कहा- यकीन नहीं ह…
<iframe width=”650″ height=”366″ src=”https://www.youtube.com/embed/joADoHqRsdo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
नोरा फतेही ने इस वीडियो में ‘एक तो कम जिंदगानी’ से जुड़ी अपनी पूरी जर्नी दिखाई है। एक जगह नोरा फतेही हाई हील्स में डांस करती नजर आती हैं, और उसके बाद अपने हील्स खोलती हैं तो उनके पांव सूजे हुए और चोटिल नजर आते हैं। नोरा फतेही के चेहरे पर दर्द को साफ देखा जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें — ऑडियंस के अरमानों को चकनाचूर करती नजर आयी ‘मोतीचूर चकनाचूर’
<iframe width=”650″ height=”366″ src=”https://www.youtube.com/embed/a39rulFFJlM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Nora Fatehi इसी वीडियो में सॉन्ग को फिल्माने के दौरान भी लंगड़ाते हुए चलती नजर आती हैं। हालांकि वे बहुत ही परफेक्ट अंदाज में शॉट देती हैं, लेकिन शॉट देने के बाद उनके लंगड़ाते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वे मेकअप रूम में बैठकर पांव को पानी में डालकर बैठ जाती हैं, और यहां भी चेहरे पर दर्द की रेखाएं साफ देखी जा सकती हैं। नोरा फतेही के इस वीडियो को फैन्स खूब देख रहे हैं, वैसे भी नोरा फतेही इन दिनों अधिकतर सुपरहिट सॉन्ग में अपने डांस का हुनर दिखाती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें — Movie review : कहानी में कमजोर लेकिन डायलॉग्स में दमदार निकली ‘मरज…
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/PfhtG30epj8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
5 hours ago